CAll Us: 089806-68889

प्लास्टिक की बोतल बनाने का बिजनेस आइडिया

प्लास्टिक से बने प्रोडक्ट की बढ़ती संख्या के साथ, इस दुनिया में प्लास्टिक का भरपूर मात्रा में उपयोग किया जाता है।  

प्लास्टिक का 2014 में वार्षिक वैश्विक प्रोडक्शन 311 मिलियन टन तक पहुंच गया था।

एक स्टडी से अनुमान लगाया गया है कि 2050 तक प्लास्टिक का प्रोडक्शन लगभग 2000 मिलियन टन तक पहुंच सकता है।

प्लास्टिक एक हल्का, टिकाऊ, सस्ता और आसानी से उपलब्ध मटीरियल है, जिसकी वजह से इसका उपयोग तेजी से बढ़ रहा है।

यह किराने के सामान की पैकेजिंग, दवाइयां, पानी की बोतलों, खाद्य कंटेनरों आदि में प्लास्टिक की उच्च मांग का कारण है।

इस आर्टिकल में मशीन की पूरी इनफार्मेशन से लेकर बोतल बनाने की प्रोसेस और प्लास्टिक की बोतल बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है।

जिससे आप भी अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है।

Blow Moulding Machine

सबसे पहले प्लास्टिक बोटल जिस मशीन से बनती हे उस मशीन के बारे में बात करे तो, बोटल, ब्लो मोल्डिंग मशीन के द्वारा बनाई जाती हे।

ब्लो मोल्डिंग मशीन 10 ml से लेकर 20 ltr तक की अलग अलग केपेसिटी के आते है।

ब्लोमोल्डिंग मशीन में सिंगल स्टेशन और डबल स्टेशन दो प्रकार के मशीन होते है।

इस मशीन में तरह तरह के मोल्ड होते हे जिससे विभिन्न इंडस्ट्री से जुडी बोत्तले बनाई जाती है।

जैसे की फ़ूड प्रोसेसिंग, एग्र्रीकल्चर, लुब्रीकेंट, फार्मास्यूटिकल, कॉस्मेटिक, टॉय, FMCG इत्यादि।

Bottle Making Process

यह मशीन में सबसे पहले हॉपर से प्लास्टिक के रॉ मैटेरियल्स एक्सट्रूडर बैरल के अंदर पहुंचता है।

उसके बाद डाई से होते हुए प्लास्टिक बहार निकलता है जो ट्यूब के आकार का होता है।

फिर एक हॉट प्लेट इसे कट करता है और ब्लोइंग नोज़ल की मदद से हाई प्रेशर हवा को ब्लो किया जाता है।

जिससे प्लास्टिक मोल्ड के हिसाब से फूल जाता है।

फिर मोल्ड खुल जाता है। और प्रोडक्ट बनके तैयार है। एक कर्मचारी प्रोडक्ट से एक्सट्रा मटेरियल को रिमूव करता जाता है।

इस एक्स्ट्रा मटेरियल को फिरसे रियूज किया जाता है। और अब प्रोडक्ट बाजार में बेचने के लिए तैयार है।

ब्लो मौंडलिंग मशीन की मदद से आप प्लास्टिक बैट, बॉल, प्लास्टिक हैमर जैसे Hollow प्रोडक्ट का मैन्युफैक्चरिंग कर सकते है।

इसके अलावा ब्लो-मोल्डिंग की मदद से आप एग्रीकल्चर बॉटल्स, फ़ूड बॉटल्स, फार्मा बॉटल्स और ऑटोमेटिव प्रोडक्ट का मैन्युफैक्चरिंग कर सकते है।

Bottle Making Business Plan

आइये अब इस बिज़नेस प्लान को समझते हैं की इसमें आपको इन्वेस्ट कितना करना होगा, कितना प्रॉफिट होगा इत्यादि।

यह बिजनेस प्लान 1 लीटर बोतल बनाने का है।

बोतल का वजन लगभग 20 ग्राम के आसपास होता है और रॉ मटेरियल की कीमत करीब 95 रुपये प्रति किलो है।

बात करे ब्लो मोल्डिंग मशीन की तो यह मशीन 8 घंटे में 1320 बोतलें बना सकती है।

इस हिसाब से कैलक्युलेशन की जाए तो महीने के 25 दिनों में 33 हजार बोतल का प्रोडक्शन आराम से हो जायेगा।

मैनुफैक्चरर को एक लीटर बोतल पर लेबल और बॉटल कैप लगाने के साथ कुल मिलाकर 13 रुपये में पड़ती है।

इस बोतल को वह बाजार में 15 से 17 रुपये में आसानी से बेच सकते हे। और इस तरह आप प्रति माह 30 हजार से 40 हजार का प्रॉफिट कमा सकते हैं।

ब्लो मोल्डिंग मशीन की कीमत तक़रीबन 10 से 20 लाख तक है। और मशीन के मोल्ड की कीमत 50 हजार से 1 लाख रुपये तक है।

इस मशीन की ख़ास बात ये है की आप केवल मोल्ड को चेंज करके एक ही मशीन में अलग अलग साइज की बोतल और अन्य प्रोडक्ट बना सकते हैं।

इस प्रकार का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको तक़रीबन 1 हजार वर्ग फुट जगह चाहिए होगी।

तो कुल मिलाकर इस बिज़नेस को करने के लिए तक़रीबन आपको 25 से 30 लाख रुपए तक इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है।

Conclusion  

प्लास्टिक का उपयोग इंडस्ट्रियल और अन्य क्षेत्र में बढ़ने से प्लास्टिक के प्रोडक्ट की आज बहुत मांग है।

कुर्सियां, फर्नीचर से लेकर किचन के बैठने तक हर चीज प्लास्टिक की बन रही है।

देखने में आकर्षक, उपयोग करने में आसान, वजन में हल्की और कीमत में सस्ती होने के कारण प्लास्टिक की चीजे ग्राहकों को बहुत पसंद आ रही है।  

इसलिए प्लास्टिक से जुड़ा बिज़नेस करने से आपको बहुत ज्यादा मुनाफा हो सकता है।

तो इस तरह आप प्लास्टिक की बोतल का मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस कर सकते हैं. दोस्तों उम्मीद है आपको यह जानकारी बिज़नेस स्टार्ट करने में हेल्प करे।

Leave a Reply

Translate »
Need Help? Chat with us